आगामी ईद उल अज़हा पर्व को लेकर प्रसाशन सतर्क।

उधम सिंह नगर/जसपुर – आगामी ईद उल अज़हा पर्व पर को लेकर प्रसाशन भी सतर्क हो गया है, इसलिए जसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सूत मिल पुलिस चौकी परिसर में कोतवाल जसपुर और तहसीलदार जसपुर के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों और ग्राम प्रधानों के साथ शांति कमेटी की एक बैठक की गई।

जिसमें आगामी त्योहार पर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

वही कोतवाल जसपुर अशोक कुमार ने बताया कि आने वाले त्योहार बकरा ईद के संबंध में शहर के सम्मानित व्यक्तियों के साथ बैठक की गई।

बैठक में हिंदू मुस्लिम समुदाय के राजनीतिक गैर राजनीतिक व सामाजिक लोगों ने शिरकत की बैठक को संबोधित करते हुए जयपुर कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सरकार से दी गई दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें, ताकि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे। ऐसा कोई काम ना हो जो क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here