नदियों में जलस्तर बढ़ने से जान हथेली में रखकर ले जाना पड़ रहा घर का सामान।

पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी के ग्राम सभा गोल्फा नदी में रेस्कयू करके पाइप ले जाते हुये ग्रामीण पिछले दिनों हुई बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने से परेशानी का सामना करना पड रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि एक गराडी जरूर है लेकिन भारीभरकम समान चावल आटा सरिया सीमेंट अन्य मूलभूत चीजें अगर लेनी हो तो रेस्कयू करके ही लेजाना पडता है। नदी का जलस्तर बडने से व लगातार हो रही बारिश से फिलसने की स्तिथि बनी हुई है जिसे जान का भी खतरा बने रहता है।

शासन प्रशासन के इस गम्भीर विषय को संज्ञान होने के बाद भी गोल्फावासी पुल का ना होना समस्त ग्रामवासियों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है। पूर्व में भी ग्रामीणों ने प्रशासन को इस बिषय को लेकर ज्ञापन दे चूके है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। अब दूसरी बरसात आ चूकी है, भागौलिक स्तिथि भी क्षेत्र की बहुत विकट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here