गैंगरेप पीड़िता से जिलाधिकारी ने की मुलाकात, जाना हाल-चाल।

0
511

हरिद्वार/रुड़की – मां बेटी के साथ गैंगरेप की घटना का वर्क आउट होने के बाद हरिद्वार जिलाधिकारी ने रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि मां बेटी का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है। उन्होंने बताया कि एक दुखद घटना थी जिसका पुलिस टीम द्वारा वर्कआउट किया गया है। सभी आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है। जिलाधिकारी ने वर्कआउट करने वाली पुलिस टीम को बधाई दी।

वहीं उन्होंने कहा कि मां-बेटी के लिए एक प्रोसीजर है जिसका डिस्ट्रिक्ट प्रोबेशन ऑफीसर अंजाम देते हैं। उन्हें निर्धारित किया गया कि जिसकी जानकारी 1 या 2 दिन से मिल जाएगी। जानकारी के मुताबिक करीब 10 दिन पूर्व एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ चलती कार में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद तत्काल पुलिस की टीम का गठन किया गया, जिन्होंने 6 दिन में ही गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वहीं माँ और बेटे को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उनका उपचार चल रहा है। आज हरिद्वार जिलाधिकारी ने रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से हाल चाल जाना आगे के लिए डिस्टिक प्रोबेशन ऑफीसर को निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को बधाई दी इस दौरान रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह उनके साथ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here