हरिद्वार – धर्म नगरी हरिद्वार में 14 जुलाई से कावड़ मेले का आयोजन होने जा रहा है। जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तमाम तैयारियां पहले से पूरी कर ली जाएगी।
वहीं जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के द्वारा हरिद्वार के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली जा रही है और सब विभागों को कावड़ मेले से पहले सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। वही कांवड़ मेले के दौरान लगने वाली खाद्य वस्तुओं की अस्थाई दुकानों को भी रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होंगे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र पाल ने बताया कि मेले के दौरान लोगो के द्वारा किसी भी तरह की खाद्य वस्तु की दुकानें लगाई जाएगी, उनको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व खाद्य सुरक्षा विभाग से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा एक टीम बनाई गई है, जो समय-समय पर दुकानों पर जाएगी और खाद्य वस्तुओं की गुणवंता की जांच करेगी। यदि किसी दुकान पर किसी तरह की मिलावट या कोई अन्य कमी पाई जाएगी, उसके विरूद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।