देहरादून/डोईवाला – ए.एस.पी चन्द्र शेखर आर घोड़के के बाद मनोज मैनवाल ने डोईवाला कोतवाली का चार्ज संभाला, और नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि वह पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य बनाकर चलेंगे, और आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे। इसके साथ ही वह सीनियर सिटीजन से घर-घर जाकर भी उनकी समस्याओं को सुनेंगे और समाधान करेंगे।
डोईवाला कोतवाली अंतर्गत नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाकर जनता को नशे से दूर रहने की अपील कर उसके दुष्प्रभाव बताएंगे। नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगे। उन्होने कहा कि जनता को त्वरित न्याय मिल सके, उनकी सुनवाई कर प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण किया जाएगा।