देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कार्यकाल को कल 100 दिन पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री धामी ने अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर कहा कि इन 100 दिनों में समर्पण प्रयास और संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं, इस आधार पर 2025 तक सभी विभागों को योजनाएं बनाने के लिए कहा गया है।
इन 100 दिनों में हमने समान नागरिक संहिता, 3 सिलेंडर मुफ्त में देने का फैसला लिया है। इसके साथ ही वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन को हमने बढ़ाया है। इसके अलावा पहले परिवार में एक पेंशन मिला करती थी, लेकिन परिवार में दोनों वृद्ध व्यक्तियों को परिवार में पेंशन देने की शुरुआत की गई है। इसी तरह प्रदेश में भ्रष्टाचार भी दीमक की तरह लग गया था। इसीलिए हमने उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त करने का भी संकल्प लिया है। इसके लिए हमने सरलीकरण समाधान और निस्तारण के मंत्र के साथ एक फाउंडेशन तैयार किया है जिसके आधार पर हम लोग लगातार आगे बढ़ रहे हैं।