देहरादून/कलसी – राजधानी देहरादून के थाना कालसी क्षेत्र में एक 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार जैसी घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है, वहीं आरोपी युवक पर धारा 376 और पोस्को के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ ने कहा कि पुलिस को इस घटना की सूचना देर रात्रि किसी व्यक्ति द्वारा शिकायत पत्र दे कर दी गई। जिसके के द्वारा बताया गया कि उसकी नाबालिग पुत्री को एक व्यक्ति जिसका नाम साहिल है और कालसी हरिपुर का रहने वाला है। जिसके द्वारा लड़की को बहला-फुसलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करता रहा और करीब 1 महीने पहले उसके साथ बलात्कार जैसी घटना को अंजाम दिया और साथ ही परिवारजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। मामले को गंभीरता से देखते हुए थाना कालसी पुलिस ने आरोपी साहिल उर्फ वसीम पुत्र नसीम निवासी हरिपुर थाना कालसी उम्र 19 वर्ष को बीते रात्रि विस्तार किया गया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह कक्षा 9 तक पढ़ा है और कई वर्षों से ट्रैक्टर ट्राली चलाने का काम करता है जिस दौरान उसकी मुलाकात हरिपुर विद्यालय में पढ़ने वाली लड़की से जान पहचान हुई और धीरे-धीरे हम एक दूसरे से मिलते रहे।