देहरादून/डोईवाला – अग्निपथ योजना के विरोध में जहाँ पूरे देश में विरोध चल रहा है। तो वहीं आज पूरे देश के किसान भी अग्निपथ का विरोध कर रहे है, और सभी तहसील मुख्यालों में अग्निपथ का विरोध कर रहे हैं।
वही डोईवाला में भी किसानों ने अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन करते हुए डोईवाला उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए इस योजना को वापस लेने की मांग की है।
किसानों ने कहा है कि यह योजना युवाओं के खिलाफ है, युवा 4 साल की फौज की नौकरी कर वापस आ जाएँगे, और वह पूरी तरह बेरोजगार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश की सुरक्षा को संकट में लाना चाह रहे हैं, जबकि किसानो के बेटे फौज में भर्ती होकर देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं, और अब युवाओं पर यह कानून थोपना सरासर गलत है, जिसका सभी किसान यूनियन विरोध करती है।