उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की बड़ी कारवाई, 25 विषय विशेषज्ञों को पैनल से हटाया।

0
159

हरिद्वार – जनपद हरिद्वार स्थिति (यूकेपीएससी) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सरकारी पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्नों के गलत जवाब अंकित होने की वजह से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने कारवाई करते 25 विषय विशेषज्ञों को पैनल से हटा दिया है। यह सभी विशेषज्ञ विभिन्न विश्वविद्यालयों से जुड़े हैं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने परीक्षा नियंत्रक बोर्ड को कहा है कि पीसीएस, लोवर पीसीएस, स्टेट इंजीनियरिंग परीक्षा, जूनियर इंजीनियर परीक्षा, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं व इंटरव्यू में सब्जेक्ट विशेषज्ञ के चयन में कोई लापरवाही नहीं बरती जाए। साथ ही आयोग स्तर को उच्च गुणवत्ता का बनाएं रखने को कहा।

हाल ही में उत्तराखंड की एक परीक्षा में प्रश्न पत्र का गलत उत्तर अंकित होने पर लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष ने सरकार को घेरा था। जिससे धामी सरकार को काफी किरकिरी झेलनी पड़ी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here