देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों को जिलों का प्रभारी नियुक्त कर दिया है। वही प्रभारी मंत्रियों ने भी जनपदों में अपने कार्यक्रम लगा दिए हैं।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि वह 6 और 7 जुलाई को टिहरी जनपद का दौरा करेंगे। इस मसले को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी से भी बात की है। उन्होंने बताया कि वह अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों के साथ भी जिला नियोजन की बैठक में शामिल होंगे। साथ ही कहा कि उत्तरकाशी का दौरा भी उसके बाद किया जाएगा। वही नैनीताल और चंपावत की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि वह गुजरात दौरे के बाद जल्द ही अपना कार्यक्रम इन दोनों जनपदों में लगाएंगे और नियोजन की बैठक में जल्द ही वित्तीय स्वीकृति देंगे ताकि विकास के कार्यों को गति मिल सके।