हरिद्वार – केंद्र सरकार के 08 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
आज हरिद्वार के भारत सेवा आश्रम में गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत समेत कई भाजपा नेता शामिल हुए।
बीजेपी के इस सम्मेलन में हरिद्वार लोकसभा की सभी 14 विधानसभा से सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे।
कार्यक्रम में मोदी सरकार की 08 साल की उपलब्धियों को गिनाया गया ओर योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुचाने के लिए प्रेरित किया गया।