देहरादून – अग्निपथ योजना को लेकर समूचे देश के साथ-साथ उत्तराखंड के युवा भी सड़कों पर इसका विरोध कर रहे हैं।
बीते रोज हल्द्वानी में विरोध प्रदर्शन कर रहे बेरोज़ार युवाओं पर पुलिस विभाग द्वारा लाठी बजाई गई।
जिसमें डेढ़ दर्जन से ज्यादा नौजवान बेरोजगार घायल हो गए।
वहीं उत्तराखंड डीजीपी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि जो युवा प्रदर्शन कर रहे हैं वह शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ युवाओं को भड़काया जा रहा है कुछ गलतफहमी के शिकार हैं। उन्होंने कहा कि 4 साल की सेवानिवृत्त के बाद युवाओं को नौकरी के अन्य अवसर भी मिलेंगे।





