लालकुआं में पूर्वांचल महासभा का किया गया आयोजन, उठाए गए कई ज्वलनशील मुद्दे।

नैनीताल/लालकुआं –  पूर्वांचल महासभा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बाहरी राज्यों से आए हुए लोगों के कई कार्य ना होने के मुद्दों को उठाया गया साथ ही किच्छा विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक रहे शुक्ला को पूर्वांचल महासभा का संरक्षक भी घोषित किया गया।

लाल कुआं पूर्वांचल महासभा के अध्यक्ष बृजेश यादव के अगवाई में कई ऐसे विशेष मुद्दों को उठाया गया जिसमें की बाहरी राज्यों से आए हुए लोगों के कार्य स्थाई निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र आदि कागजातों के सरकारी विभागों द्वारा तैयार ना किए जाने को लेकर चर्चा हुई।

किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को पूर्वांचल महासभा द्वारा संरक्षक बनाया गया साथ राजेश शुक्ला ने कहा कि हम सभी एकजुट होकर अपने हकों की लड़ाई लड़ेंगे हम यहां बाहरी व भीतरी करने नहीं आए हैं। लेकिन हमारा जो हक बनता है वह हमें मिलना चाहिए।

वही पहले से नियुक्त संरक्षक पवन चौहान ने कहा कि पूर्वांचल महासभा में सभी राज्यों के लोग एकजुट होकर अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं जो हमें यहां उपलब्ध नहीं हो पाई है। हमारे जो हक बनते हैं वह हमें मिलनी चाहिए क्या हमारा इस राज्य को बनाने में पूर्ण योगदान नहीं रहा क्या हम इस राज्य में रहकर यह कार्य करके राज्य सरकार को टैक्स नहीं देते तो फिर हमारे साथ ऐसा दुर्व्यवहार क्यों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here