देहरादून – विधानसभा सत्र के चौथे दिन सदन के भीतर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का मसला भी उठा। विपक्ष के विधायकों ने सवाल के माध्यम से सरकार से पूछा कि प्रदेश में कितने युवा सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत हैं। उनको सरकार रोजगार देने की क्या व्यवस्था कर रही है।
जवाब में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए पूर्व से कार्य योजना तैयार कर रही है। सेवायोजन कार्यालय में आठ लाख से ज्यादा बेरोजगार युवा पंजीकृत है। इसके साथ ही सौरभ ने बताया कि सेवायोजन विभाग को आउट सोर्स एजेंसी बनाने पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में अधिकारियों को ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं और जल्द सेवायोजन विभाग को आउट सोर्स एजेंसी बनाया जाएगा। जिससे सेवायोजन में पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके।