पौड़ी – प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सपलोडी व भट्टी गांव पहुँचे, जहां उन्होंने पिछले दिनों गुलदार के हमले में मारे गए मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सपलोड़ी गांव पहुँचे जहां उन्होंने गुलदार हमलें में मारी गयी सुषमा देवी के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।
हरीश रावत ने कहा यह बड़ा दुःखद है कि क्षेत्र में गुलजार की दहशत लगातार देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा सपलोड़ी और भट्टी गांव में ग्रामीणों के अनुसार 3 से 4 गुलदार सक्रिय है। जिसके कारण ग्रामीण खेतो में जाने से भी कतरा रहे है। उन्होंने कहा वे वन विभाग से मांग करते है कि वन विभाग भट्टी गांव,सपलोड़ी व आस पास के क्षेत्र में ग्रामीणों को गुलदार के दहशत से निजात दिलाने के लिए अतिरिक्त पिंजरे लगाए व रात को गस्त भी लगातार जारी रखे। उन्होंने कहा कि गुलदार की दहशत को देखते हुए अतिरिक्त वन कर्मियों को क्षेत्र में तैनात किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोपहर के समय में गुलदार को देखा जाना वाकई में गंभीर संकेत है जिससे ग्रामीण डरे सहमे से है।
उन्होंने कहा अभी स्कूल बंद है और बच्चे भी घरों में ही है मगर जब स्कूले खुल जाएगी तो बच्चे गुलदार की दहशत के बीच कैसे स्कूल जा पाएंगे। उन्होंने कहा सरकार और वन विभाग को मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कदम उठाने चाहिए। वरना ग्रामीण गुलदार की दहशत के बीच गांव छोड़ने के लिए मजबूर हो जायेगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।