चम्पावत – केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को देश की सेना से जोड़ने के लिए शुरू की गई नवीन अग्नीपथ योजना का विरोध होना शुरू हो गया है।
चंपावत जनपद के जिला मुख्यालय एवं टनकपुर नगर में सेना में भर्ती होने की तैयारी करने वाले युवाओं ने इस योजना का जमकर विरोध किया। युवाओं का कहना है कि इस योजना में कई खामियां हैं।
योजना के अंतर्गत सिर्फ 4 साल के लिए ही भर्तियां की जाएंगी, जिसके बाद 75% युवाओं को एक बार फिर से रोजगार से हाथ धोना पड़ेगा, साथ ही प्रदर्शन कर रहे ज्यादातर युवा ऐसे भी थे जिन्होंने बीते समय में सेना भर्ती के फिजिकल टेस्ट पास कर लिए थे और अब लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे है। उनका कहना है कि उनके साथ सरकार के द्वारा बड़ा धोखा किया गया है। यदि केंद्र सरकार अपनी योजना को जल्द वापस नहीं लेती है, तो युवा और भी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। ऐसे में हुए नुकसान की पूरी जिम्मेदारी सरकार की ही होगी। सरकार युवाओं को छलने की कोशिश ना करें। आक्रोशित युवाओं ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी उप जिलाधिकारी चंपावत को सौंपा।
वही इस मुद्दे पर उप जिलाधिकारी चंपावत ने युवाओं की मांग का ज्ञापन पत्र जल्द ही केंद्रीय मंत्रालय तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।