उधम सिंह नगर/जसपुर – जसपुर पुलिस ने दो पहिया वाहनों पर लगे तेज ध्वनि के हॉर्न व बुलेट मोटरसाइकिल पर लगे पटपट वाले साइलेंसर वाले वाहन चालको की अब खैर नहीं, क्योंकि जिस पर पुलिस ने अब एक अभियान के रूप में इन वाहन चालकों पर कार्यवाही करनी शुरू कर दी है।
देखिए यह जो आप नजारा देख रहे हैं किसी मोटरसाइकिल गैराज का नहीं है बल्कि यह नजारा कल शाम जसपुर कोतवाली परिसर का है। जहां पुलिस द्वारा पकड़ी गई मोटरसाइकिलो से मोटरसाइकिल मिस्त्री बुलेट मोटरसाइकिल से पटपट पटाखे की आवाज वाले साइलेंसर व तेज आवाज वाले हॉर्न उतारे जा रहे हैं, वह पुलिस सुरक्षा में रखे जाएंगे।
इस क्रम में जसपुर कोतवाल धीरेंद्र सिंह ने बताया कि नगर में चारों ओर बुलेट मोटरसाइकिलो से पट-पट की आवाज व प्रेशर हॉर्न से जनता काफी परेशान थी, जिसकी लगातार शिकायतें आ रही थी। जिस पर कोतवाल ने कहा कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा और नगर में तेज आवाज वाले हॉर्न व बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज नहीं सुनाई देगी।