हरिद्वार – हरिद्वार में गर्मी से बचने के लिए लोग लगा रहे हैं मौत की छलांग, बहादराबाद पुलिस के द्वारा किया जा नहर पर नहाने वालो को रोकने का प्रयास।
गर्मी के इस मौसम में राहत पाने के लिए युवाओं को नहरें ही नजर आती है। लेकिन बहादराबाद नहर पर आए दिन नहाने वक्त कोई ना कोई अपनी जान गंवा देता है।
बहादराबाद पुलिस के द्वारा समय-समय पर नहरों पर नहाने युवकों से अपील की जाती है कि गंगा किनारे बने घाटों पर ही स्नान करें अन्यथा आप किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
ज्यादातर युवा नहरों में नहाने के लिए पुल से छलांग लगाते हैं जो और भी खतरनाक है। हर वर्ष कई ऐसे हादसे होते हैं जिनमें पुल से छलांग लगाने वाले युवा किनारे तक नहीं पहुंच पाता है और उसकी मौत हो जाती है।