स्वास्थ्य के प्रति जन जागरण के उद्देश्य से मेरठ से 450 किलोमीटर की साईकिल यात्रा पर निकले डॉक्टर अनिल नुसरण पहुचे हरिद्वार।

हरिद्वार – स्वास्थ्य के प्रति जन जागरण के उद्देश्य से450 कोलोमिटर की साईकिल यात्रा पर डॉ अनिल नुसरण मेरठ से निकले हैं। साइकिल यात्रा के दौरान बीती देर रात पतंजलि योगपीठ हरिद्वार पहुंचे।

डॉक्टर अनिल नुसरण का कहना है कि इस साईकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की इस साइकिल यात्रा के दौरान अपने एक स्लोगन शादी से पहले मेडिकल कुंडली बनवाएं लड़के लड़की का एचआईवी टेस्ट करवाएं जिसका मुख्य उद्देश्य है की स्वस्थ माता-पिता की संतान भी स्वस्थ होगी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह जन जागरण यात्रा प्रारंभ की है। इसके साथ रक्तदान को लेकर भी हमारे द्वारा अपील की जा रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान महादान है और किसी अनजान को जीवन दान देना बड़े ही पुण्य का काम है। उन्होंने साईकिल यात्रा के दौरान बताया कि इस साईकिल यात्रा का एक और उद्देश्य भी है कि साइकिल चलाने से आप किस तरह से स्वस्थ रह सकते हैं और किन किन बीमारियों से बच सकते हैं इसके लिए भी जन जागृति कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आज के दौर में इंसान 3 तरह के बीमारियों से ज्यादा ग्रस्त है जिसमें हाइपरटेंशन डिप्रेशन और डायबिटीज जैसी बीमारियाँ है। उन्होंने कहा कि यदि सूर्य उदय से पहले कोई भी व्यक्ति साइकिल चलाएं तो इन सभी बीमारियों से बच सकता है। इसके साथ साथ भूख ना लगना नींद ना आना और बेचैनी जैसी बीमारियों से भी निजात पा सकता है। डॉ अनिल नुसरण का कहना है कि जीवन एक बार मिलता है बार-बार नहीं मिलता और साइकिल चलाने से आप अपने जीवन को स्वस्थ बना सकते हैं। आपको बताते चलें कि डॉ अनिल अनुसरण यह साइकिल यात्रा मेरठ से रुड़की हरिद्वार देहरादून पोंटा साहिब होते हुए सहारनपुर से वापस मेरठ जाकर संपन्न होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here