75वां आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर युवाओं ने 7.5 किलोमीटर की निकाली साईकिल रैली।

0
377

हरिद्वार – युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के तत्वाधान में 75वां आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हर की पौड़ी से गाँधी उद्यान बीएचईएल तक 7.5 किलोमीटर तक 75 युवाओ द्वारा साईकिल रैली निकाली गई।


रैली का शुभारंभ राज्य सभा सदस्य नरेश बंसल के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हमारा देश 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है प्रधानमंत्री के फिट इंडिया के सपने को साकार करने के लिए साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली का उद्देश्य आमजन मानस को फिट रखने के लिए किया जा रहा है। युवाओं के माध्यम से आमजन मानस साईकिल को जाने पहचाने और अधिक से अधिक साईकिल का प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि हमारे देश में 67 प्रतिशत भागीदारी युवाओं की है जो आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य के लिए साईकिल का महत्व बताया साईकिल चलाकर फिट रहने का संदेश दिया।


उन्होंने मॉ गंगा के तट पर भारत को स्वास्थ्य रखने तथा आजादी का स्वर्ण काल 2047 का भारत कैसा होगा। नये भारत की कामना की। हमारे ऋषि मुनियों योग, प्राणायाम का महत्व बताया तथा सम्पूर्ण विश्व को योग हमारे देश की ही देन है। 21 जून को होने योग दिवस का महत्व बताया भारत का योग दिवस पूरा विश्व मना रहा है, इसलिए भारत विश्व गुरू कहलाता है।

वहीं जिला युवा अधिकारी ने बताया कि पूरे भारत मे 75 प्रतिष्ठित जगहों पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आज साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है इस रैली का उद्देश्य युवाओं को फिट रहने और प्रदूषण मुक्त जीवन जीने की ओर प्रेरित करना है।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, एन.एस.एस जिला समन्वयक डा. एस.पी.सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी हिमांशु सिंह, जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य, सचिव रेड क्रास सोसाइटी डा0 नरेश चौधरी, सदक्ष NYV, मुकुल, एवं विभिन्न युवा मंडलों, एन एस एस, के युवा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here