चम्पावत – चंपावत उपचुनाव 2022 के मतदान के उपरांत कल 3 जून को होने वाली मतगणना को सही व सुनिश्चित रूप से कराने के लिए आज चंपावत विकास भवन सभागार में मतगणना कर्मियों की दूसरे चरण की ट्रेनिंग को पूरा किया गया। ज्ञात हो कि मतगणना कर्मियों की पहले चरण की डिटेल ट्रेनिंग पूर्व में ही करा दी गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कल 3 जून को सुबह 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। मतगणना के लिए कुल 12 टीमें लगाई गई हैं, जो 151 बूथों की मतगणना 13 राउंड में संपन्न करेंगी, जिसके लिए आज मतगणना कर्मियों की दूसरे चरण की ट्रेनिंग को भी पूरा कर लिया गया है।