पैसे डबल करने वाली गैंग का पर्दाफाश 6 अभियुक्त भजे गए जेल ।

उधम सिंह नगर – नानकमत्ता कोतवाली में एसपी सिटी मनोज कुमार की उपस्तिथि में नानकमत्ता क्षेत्र में की गयी लाखों की ठगी के 6 आरोपियों को जेल भेजा गया।

एसपी सिटी मनोज कुमार फर्त्याल ने प्रेसवार्ता के दौरान ठगी की वारदात का खुलासा करते हुए बताया की डबलिंग गैंग के सरगना इंद्रपाल के नेतृत्व में करनैल सिंह, कुलविंदर कौर, सोहन सिंह, बलविंदर सिंह, गुरमेज सिंह को जानकारी हुई की नानकमत्ता क्षेत्र के रहने वाले ही एक व्यक्ति जिसका नाम अमरीक सिंह है उसकी माता गुरमीत कौर ने हाल ही में अपनी ज़मीन बेची है और उसके पास लाखों रूपए हैं।

जानकारी प्राप्त होने पर उपरोक्त षणयंत्रकारियों ने एक योजना बनाई और गुरमीत कौर और उसके पुत्र अमरीक सिंह को पैसे डबल करने का झांसा दिया और एक विशेष प्रकार की विधि को बताया और उस विधि में प्रयोग होने वाले सामान के बारे में बताया जिसमे पकड़ी गयी गैंग के लोग कागज़, सियाही, शीशे आदि जैसी वस्तुओं का प्रयोग होना बताते हुए अमरीक सिंह और उसकी माता को झांसे में ले कर लाखों की नकदी उनसे ठग ली। जिसे गैंग का ही एक व्यक्ति करनैल सिंह अपने घर ले गया। इसी प्रकार की ठगी इन लोगों ने अन्य जगहों पर भी अंजाम दी हैं। गिरफ्तार किये गए 6 आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया की गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में से 3 अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर हैं। जिनपर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पकडे गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने एक दोनाली बन्दूक, ठगी में प्रयोग होने वाला शीशा, एक स्विफ्ट डिजायर कार और करीब 8 लाख रुपये की नकदी जब्त की है। एक महिला आरोपी सहित ठगी के सभी 6 आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here