देहरादून – उत्तराखंड में राज्यसभा सीट को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए राज्य की एक महिला को राज्यसभा जाने का मौका दिया है।
भाजपा ने डॉ कल्पना सैनी को अपना उम्मीदवार बनाया है। डॉ कल्पना उत्तराखंड सरकार में पिछड़े आयोग की अध्यक्ष है। कल्पना सैनी रुड़की की रहने वाली हैं। खास बात यह है कि इस बार राज्यसभा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत भाजपा के केंद्रीय नेता पीयूष गोयल का नाम भी पैनल मे था लेकिन, इस बार भी बीजेपी ने सभी को चौकाते हुए एक ऐसा नाम राज्यसभा के लिए उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया, जिसको लेकर कोई चर्चा नहीं की जा रही थी। वहीं डॉ कल्पना सैनी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपनी खुशी भी जाहिर की।