खुली बोली लगाकर नीलाम किए 40 पुराने दोपहिया वाहन।

0
231

हरिद्वार – कोर्ट के आदेश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से मिली अनुमति के बाद थाना पिरान कलियर की धनौरी चौकी एमवीएक्ट/लावारिस 40 पुराने बाइक वाहन एसपी हरिद्वार की मौजूदगी में खुली बोली कर 3 लाख 63 हज़ार रुपये में नीलाम किए गए।

नीलामी द्वारा प्राप्त धन से जीएसटी काटकर राजकीय कोष में जमा किया जाएगा। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त वाहनों की नीलामी हेतु गठित कमेटी में एसपी हरिद्वार रेखा यादव व तहसीलदार रुड़की एवं थानाध्यक्ष कलियर शामिल रहे।

जिनके समक्ष थाना परिसर पर नियमानुसार खुली बोली का आयोजन किया गया। निलामी के दौरान धनौरी चौकी पर विगत वर्षो से एमवीएक्ट/लावारिस कुल 40 वाहनो को खुली बोली के द्वारा पारदर्शी तरीके से नीलाम किया गया। जिसमें कुल धनराशी मय GST 3 लाख 63 हज़ार रूपये प्राप्त हुई है। तमाम धनराशि जीएसटी काटकर सरकारी कोष में जमा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here