चमोली – जोशीमठ के राजीव गांधी अभिनव आवासीय नवोदय विद्यालय को राजकीय इंटर काजेल में विलय करने के बाद यहाँ पढ़ने वाले छात्रों ने उप-जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज किया।
पूरे शहर में बच्चों और अभिवाहको ने जोरदार जुलूस प्रदर्शन किया। आज से छात्र तहसील परिसर में धरना शुरु कर दिया है।
छात्रों का कहना है कि राजीव नवोदय विद्यालय में पाठयक्रम अग्रेजी माध्यं से संचालित होता था लेकिन विद्यालय को राजकीय इंटर काजेल मे विलेय करने से उनके पठन पाठन में प्रभाव पडेगा। छात्रों का कहना है कि वे इस विद्यालय में प्रवेश नही लेगे।
जबदस्ती इस विद्यालय मे प्रवेश किया जाता है तो हम कोई गलत कदम उठा सकते है। जिसकी जिमेदारी राज्य सरकार व प्रशासन की होगी। इस मामले पर खंड शि़क्षा अधिकारी विवेक पंवार का कहना है कि राजीव गांधी आवसीय विद्यालय को राजकीय इंटर कालेज मे विलेय करने का आदेश गुरुवार को प्राप्त हुआ ओर विद्यालय के प्रधानाचार्य को इसकी सूचना दे दी गई है।