पौड़ी – उत्तरांचल मेडिकल पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन जनपद पौड़ी शाखा की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार को समापन किया गया।
एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष संजय नेगी ने बताया की दो दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विकासखंड स्तर से लेकर मुख्यालय तक मिनिस्ट्रियल कार्मिकों के वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यों के संपादन में आने वाली दिक्कतों के संबंध में था जिस पर विस्तृत चर्चा की गई।
वही जिला सचिव गणेश गॉड ने बताया कि कार्यशाला की मदद से मिनिस्ट्रियल कार्मिकों को वित्तीय एवं प्रशासनिक संबंधी पूर्ण जानकारी प्राप्त हो पाएगी।
साथ ही 28 मई को देहरादून में आयोजित मिनिस्ट्रियल फेडरेशन के द्विवार्षिक अधिवेशन में प्रतिभाग करने के लिये सभी से आग्रह भी किया गया।