देर रात दो दुकानों में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग, लाखों का नुकसान।

हरिद्वार – देर रात कलियर में दुकानों में आग लगने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।

सूचना प्राप्त होते ही फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। वहीं दुकानों में भयंकर आग लगी हुई थी जिसमे फायर ब्रिगेड यूनिट ने होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को कड़ी मेहनत एवं लगन से पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका।

वहीं स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भी आग बुझाने में काफी सहयोग किया गया। आग आसपास के आवासीय मकानों के लिए भी खतरा बन रही थी उक्त दुकानों में तीन रसोई गैस सिलेंडर भी रखे थे जिसे फायर सर्विस यूनिट द्वारा खींचकर बाहर निकाला गया। एक बहुत बड़ी मानव क्षति होने से भी बचा लिया गया। यदि सिलेंडर विस्फोट होते तो बहुत बड़ा हादसा भी हो सकता था। आग से एक इन्वर्टर एवं बैटरी की दुकान व एक टेंट हाउस की दुकान का सामान जलकर राख हो गया। टेंट स्वामी का कुछ भी सामना बच नहीं पाया। विद्युत लाइन कटने के बावजूद इनवर्टर सेट में आग लगी होने के कारण काफी जोखिम पूर्ण भी होता है।

टेंट दुकान स्वामी का कहना है कि हम अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहे थे अब हमारे सामने एक मुसीबत खड़ी हो गई है जिसमें हम शासन-प्रशासन वह सरकार से गुहार लगाते हैं कि हमें रोजगार दोबारा चलाने के लिए कुछ आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

दुकान स्वामी चरण सिंह का कहना है कि हमारा लाखों की कीमत का सामान जलकर राख हो गया है इसी से हमारी रोजी-रोटी चलती थी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here