सितारगंज में 180 अपात्र राशन कार्ड धारकों ने किए राशन कार्ड सरेंडर।

उधम सिंह नगर – खाद्य आपूर्ति विभाग के तहत चलाई जा रही अपात्र को ना,पात्र को हां योजना के तहत सितारगंज विकासखंड में 180 अपात्र राशन कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड को सितारगंज में स्थित कार्यालय में सरेंडर कर दिया है। वही अपात्र कार्ड धारकों को आगामी 31 मई तक अपने राशन कार्ड सरेंडर करने का समय दिया गया है। तय समय में राशन कार्ड सरेंडर न करने पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह जानकारी देते हुए पूर्ति निरीक्षक डीएस धामी ने बताया कि 31 मई के बाद पात्र व अपात्रों का सत्यापन कार्य शुरू किया जाएगा अन्त्योदय व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्ड धारकों में जो राशन कार्डधारक अपात्र की श्रेणी में आते हैं, वे अपने राशनकार्ड आगामी 31 मई तक पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में सरेंडर कर सकते हैं।

यदि 31 मई के उपरान्त कोई लाभार्थी या राशन कार्डधारक अपात्र पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर वसूली की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही पूर्ति निरीक्षक डीएस धामी कहा कि हेल्पलाइन नंबर 1967 पर किसी भी कार्य दिवस में 10 बजे से 5 बजे के मध्य अपात्र राशनकार्ड धारक के सम्बन्ध में साक्ष्य सहित अपनी सूचना व शिकायत दर्ज करवा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here