जिन विभागों के क्षेत्र में जो कार्य चल रहे हैं उनका समय पर निरीक्षण करना सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी पौड़ी

0
228

पौड़ी – ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा की अध्यक्षता में आज कल्जीखाल विकासखण्ड सभागार में बीडीसी बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे सहित जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न अधिकारियों द्वारा बीडीसी बैठक में प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी बैठकों में पूर्ण तैयारी के साथ आएं। उन्होंने कहा कि बैठक में जो निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन करना सुनिश्चित करें। जिन-जिन विभागों में जो योजनाएं संचालित हैं उनकी जानकारी लोगों तक पहुंचाए तथा उन्हें योजनाओं से लाभाविन्त करें। इस दौरान उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि बैठक में जो समस्या जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराई गई है, उसकी आख्या रिपोर्ट आगामी बैठक के एक माह पूर्व सम्बन्धित अधिकारियों से ले।

 

 

जिससे अगली बैठक में उन समस्याओं पर हुई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। बैठक में अधिकतर शिकायत विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सहित अन्य की समस्या रही। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल समस्याओं का समाधान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जो अधिकारी बिना अनुमति लिए बैठक में अनुपस्थित रहे उनका स्पष्टिकरण लिया जाएगा।

आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शौचालय, विद्युत, भवनों की जर्जर स्थिति तथा शिक्षकों की रिक्त पदों रखी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि क्षेत्र के समस्त विद्यालयों का निरीक्षण करें तथा वहां जो समस्या है उसका निस्तारण करें। इन सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि 03 माह के भीतर समस्त समस्याओं का समाधान हेतु जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया। वहीं विद्युत विभाग की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि 15 दिन के भीतर पॉल, झूल रहे तारों तथा अन्य छोटी-मोटी समस्याओं का निस्तारण करें। जिससे लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
साथ ही पेयजल की समस्या पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन-जिन कार्यों की डीपीआर, टेंडर, कार्य प्रारंभ तथा जहां कार्य प्रारंभ नहीं हुआ उसकी रिपोर्ट 15 दिवस के अंदर ब्लॉक प्रमुख के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को प्रस्तुत करें।
जहां पुरानी पेयजल योजना बन्द हो गई है वहाँ तत्काल उसे सुचारू करना सुनिश्चित करें। इधर ग्राम प्रधान पल्ली द्वारा गांव में हैंडपंप की शिकायत की गई। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि 15 दिन के भीतर हैंडपंप लगाने की कार्यवाही पूर्ण करें। इस दौरान उन्होंने पेयजल की अधिकांश शिकायत पर निर्देशित किया कि निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान करें। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन-जिन विभागों के क्षेत्र में जो कार्य चल रहे हैं उनका समय समय पर निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।
    इस अवसर पर प्रमुख संगठन के अध्यक्ष महेंद्र राणा, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, जेष्ठ उप प्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, पीडी स्वजल दीपक रावत, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र सिंह चौहान,  मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एस के रॉय, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड डी पी नौटियाल सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here