हरिद्वार – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर ऑफिस आने की हिदायत दी है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभागों के अधिकारी समय पर ऑफिस आकर जनता की समस्याओं को सुने और उनका समय से निस्तारण करें, उन्हें कही भी किसी प्रकार की समस्या सुनने को न मिलें।
आपको बता दे कि सीएम धामी एक दिवसीय हरिद्वार दौरे पर रहे, उन्होंने हरिद्वार स्थित धार्मिक संस्था शांतिकुंज के पदाधिकारियों से मुलाकात की। सीएम धामी ने सरकारी विश्राम गृह डाम कोठी में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हरिद्वार में चारधाम यात्रा और आने वाली कांवड़ यात्रा के लिए जल आपूर्ति, पार्किंग, पुलिसिंग और पेयजल जैसी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाए।
वर्तमान समय में हरिद्वार में चल रहे हाइवे के निर्माण कार्य में किसी यात्री को दिक्कत का सामना न करना पड़े। सीएम धामी ने साफ तौर से कहा कि सरकार सरलीकरण, समाधान और निस्तारीकरण के उद्देश्य को लेकर काम कर रही है इसलिए सरकारी कर्मचारी समय से काम पर आएं और जनता की समस्याओं का निस्तारण करें।