नई शिक्षा नीति एनईपी 20-20 21वीं सदी की स्वर्णिम भारत की होगी आधारशिला : डॉ रमेश पोखरियाल निशंक

0
183

देहरादून – पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देश में सामान्य शिक्षा नीति लागू करने के लिए एनईपी 20-20 21वीं सदी की स्वर्णिम भारत की आधारशिला होगी। उन्होंने कहा कि एनईपी 20-20 देश को खड़ा करने करने का काम करेगी उन्होंने कहा कि देश दुनिया के सभी बड़े विश्वविद्यालयों ने यह माना है कि एनईपी 20-20 राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा नीति है वह पूरी दुनिया में गेम चेंजर का काम करेंगी।

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से छात्र-छात्राओं को खेलकूद के साथ मानसिक, शैक्षणिक स्तर को ही नहीं बढ़ाएगा बल्कि तमाम क्षेत्रों में युवाओं को सोच और क्षमता और कौशल को विकसित करेगा। शोध और अनुसंधान और तकनीकी के क्षेत्र में देश मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि सांसदों को 2 गांव गोद लेकर उसको विकसित किया जाना था परंतु कोरोना काल के कारण उत्तराखंड में कुछ सांसदों द्वारा गांव गोद नहीं लिए गए हैं परंतु जल्द गावों को गोद लेकर मोदी जी के सपनों को साकार कर गांवों को विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारी मतों से जीत रहे हैं बस परिणाम आने की देरी है। उन्होंने कहा कि मस्जिदों में निकलने वाले शिवलिंग का संज्ञान उच्चतम न्यायालय द्वारा लिया गया है और उनके द्वारा पूरी मामले को देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here