उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष ने हल्द्वानी में आयोजित महिला जागरूकता कार्यशाला मेँ की शिरकत।

हल्द्वानी – उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने हल्द्वानी में आयोजित महिला जागरूकता कार्यशाला मेँ शिरकत की, जिले के अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्होंने कहा की महिलाओं से अत्याचार और उनके शोषण से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए, खासकर पुलिस महकमे के अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया कि थाने चौकी में फरियादी महिलाओं को समय रहते उचित न्याय मिलना चाहिए।

इस दौरान जनप्रतिनिधियों को सभी विभागीय अधिकारियों ने महिलाओं से संबंधित लाभप्रद योजनाओं की जानकारी दी।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने 1 दिन पूर्व देहरादून में महिला के साथ पुलिस द्वारा की गई बदसलू की का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस महकमे के साथ उनकी बैठक में पहले ही यह निर्देश दे दिए गए हैं की महिलाओं से शोषण और अत्याचार पर कठोर कार्रवाई की जाए और कोई भी पीड़ित महिला सीधे आयोग के अध्यक्ष से बात कर सकती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here