देहरादून – डोईवाला के थानों अंतर्गत कोटि मेचक निवासी चरण सिंह पुत्र पूरन सिंह आज सुबह अपने खेत में गए थे, जब पीने के पानी के स्रोत को साफ कर रहे थे तभी वहां पहले से घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए।
चरण सिंह ने अपनी बामुशक्कतजान बचाई, घायल चरण सिंह को जौलीग्रांट स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। कल सुबह 10:00 बजे भी उन्होंने अपने खेत में गुलदार को देखा था। सुबह स्थानीय व्यक्ति के गुलदार के हमले में घायल होने की सूचना पर जब थानों के फॉरेस्ट रेंजर एनएल डोभाल फॉरेस्ट फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो इसी दौरान गुलदार ने वन विभाग की टीम पर भी हमला बोल दिया। जिसमें दो कर्मी घायल हो गए, घायल वन कर्मी दीपक राणा और आयुष डबराल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर मुस्तैदी के साथ तैनात है, विभाग के द्वारा मौके पर पिंजरा लगा दिया गया है। इसके साथ ही फॉरेस्ट के एक्सपर्ट डॉ अमित ध्यानी को मौके पर बुलाया गया है। यह गुलदार अभी कोटि मेचक गांव में झाड़ियों में छुपा है।