आंधी-तूफान के चलते विद्युत विभाग को 94 लाख का नुकसान।

0
202

नैनीताल – रामनगर में आई आंधी किसी तबाही से कम नहीं थी। इस भयंकर तूफान में विद्युत विभाग के 33 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं, जबकि कई पोल गिर गए हैं। तूफान से लगभग 94 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वहीं आंधी के कारण एक विवाह समारोह में टेंट उड़ने से भगदड़ मच गया, जिसमें 8 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि 2 दिन पूर्व आई आंधी की वजह से रामनगर विद्युत विभाग को बड़ा झटका लगा है। रामनगर के अंतर्गत कालाढूंगी, कोटाबाग, मालधन, बैलपड़ाव, चिल्कीया सहित कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने से कई पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इसके साथ ही 33 से ज्यादा ट्रांसफार्मर भी डैमेज हो गए। विद्युत विभाग रामनगर के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया की आंधी आने से कालाढूंगी एवं कोटाबाग क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। मालधन में 42 विद्युत तारें डैमेज हुई हैं. 18 पोल डैमेज हुए हैं। 5 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं. जिससे 5,14,500 रुपए का नुकसान हुआ है।
वहीं, चिल्कीया में 75 विद्युत तारें, 32 पोल और 8 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए है, जिससे 17,48,000 का नुकसान हुआ है। रामनगर में 22 विद्युत तारें, 13 पोल और 6 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं, जिसमें 11,36,000 रुपए का नुकसान हुआ है। बैलपड़ाव में 37 विद्युत तारें, 33 पोल और 5 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए है, जिसमें 12,83,600 रुपए का नुकसान हुआ है। कालाढुंगी में-88 विद्युत तारें, 53 पोल और 3 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं, जिसमें 15 लाख 96 हजार का नुकसान हुआ है। कोटाबाग में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। 382 विद्युत तारें, 168 से ज्यादा पोल, और 6 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं। जिसमें 31 लाख 47 हजार का नुकसान हुआ है। अधिशासी अभियंता ने कहा कि हर जगह बिजली आपूर्ति ठीक करने के लिए कार्य किया जा रहा है, जल्द ही बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here