जल्द ही बीजेपी कार्यालय में लगेगा जनता दरबार

0
314

देहरादून – एक बार फिर से बीजेपी कार्यालय में सरकार के मंत्रियों के बैठने का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। जिसमे बीजेपी कार्यालय में फिर से मंत्रियों के जनता दरबार में लगने जा रहे हैं। यही नहीं बहुत जल्द मंत्रियों के जिलों के दौरे भी तय होने जा रहे हैं। पार्टी संगठन इस दिशा में काम कर रहा है और बहुत जल्द ही ये तय होने जा रहा है।

दरअसल पूर्व की सरकार के कार्यकाल के दौरान भी यह व्यवस्था की गई थी कि सरकार के मंत्री बीजेपी दफ्तर में बैठेंगे और जनता की परेशानियों को सुनने का काम करेंगे। इसके अलावा मंत्रियों के विधानसभा में भी बैठने को लेकर सरकार की तरफ से आदेश जारी हुआ था। लेकिन कोविड काल के बाद ये व्यवस्था खत्म हो गयी थी, और फिर से शुरू नहीं हो पाई। अब बीजेपी संगठन फिर से इस व्यवस्था को शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है। बीजेपी प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार का कहना है की जल्द यह व्यवस्था प्रारंभ की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here