देहरादून – कई दिनों बाद विदेश दौरे से लौटे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज चार धाम यात्रा व्यवस्था पर बात करते नजर आए। मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चार धाम यात्रा में अब तक 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जितनी मंदिरों में रहने की छमता होगी उसी के मुताबिक यात्रियों को चार धाम में भेजा जाएगा। रूके यात्रियों और परेशान हो रहे श्रद्धालुओं को मंत्री ने सुझाव दिया कि उत्तराखंड में चार धाम के अलावा अन्य स्थल भी वे वहां पर जा सकते हैं। मंत्री सतपाल महाराज ने यह भी साफ किया कि जो भी अव्यवस्थाएं थी उसको दूर किया जा रहा है और काफी हद तक व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है। उन्होंने चार धाम जाने वाले यात्रियों से अपील की है कि जो भी यात्री चार धाम यात्रा करने पहुंच रहे वे पहले मौसम को भी भांप ले तब जाकर ही यात्रा करें। वहीं विदेश दौरे पर पूछे गए सवाल पर मंत्री सतपाल महाराज बचते नजर आए।