देहरादून – चारधाम यात्रा में लगातार हो रही मौत और अव्यवस्था को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है। कांग्रेसी विधायक प्रीतम सिंह का कहना है कि सरकार के उपर जिम्मेदारी थी, यात्रा को व्यवस्थित करने की। लेकिन यात्रा शुरू होने के बाद भी सरकार व्यवस्था देने में नाकाम साबित हुई। जिसका नतीजा है की यात्री दम तोड रहे है और जगह जगह दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।