नैनीताल – कालाढूंगी के नयागांव कॉर्बेट फॉल में डूबे द्रोण स्कूल रुद्रपुर के 2 छात्र बीते कल नहाते समय कॉर्बेट फॉल झरने में डूब गए थे। जिनमें से कल शाम एक छात्र का शव बरामद कर लिया था, परंतु दूसरा शव कॉर्बेट फॉल झरने के भंवर में फंसे होने के कारण एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम भी बीते कल दूसरे छात्र का शव बरामद नहीं कर पाई।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि सोमवार की सुबह छह बजे से एसडीआरएफ व पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इस दौरान पानी को कम करने के लिए दूसरी ओर सप्लाई की गई। जिस पर एसडीआरएफ नैनीताल की टीम को कामयाबी मिली और दूसरे छात्र अभिजीत अधिकारी को रेस्क्यू कर ढूंढ निकाला, वहीं परिजनों ने स्कूल प्रबंधन का आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज कराने को भी कहा।