देहरादून – चारधाम यात्रा के कपाट खुले हुए एक सप्ताह भी नहीं हुआ है। उससे पहले ही सरकार के दावों की पोल खुलते नज़र आ रही है, अभी तक चारधामो में खासकर यमुनोत्री और केदारनाथ में लगभग 20 श्रधालुओं की मौत हो चुकी है। मौत का कार्डिक अटैक व अन्य कारण बताया जा रहा है। वहीँ इस को लेकर स्वास्थ्य महकमे की अब जा कर नींद खुली है। स्वास्थ्य सचीव ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा की जो भी श्रद्धालु उत्तराखंड में आ रहे है। उनका स्वास्थ्य परिक्षण करना अनिवार्य होगा साथ ही आगे क्या कुछ नई गाइडलाइन में निर्देश दिए गये है देखिये यह पत्र…