देहरादून – चार धाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा के पहले चरण में श्रद्धालु अधिक संख्या में आते हैं, लेकिन यात्रा व्यवस्था ठीक प्रकार से चल रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा ऑनलाइन या ऑफलाइन जो भी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है, उसमें रजिस्ट्रेशन करवा कर ही यात्रा करें। साथ ही जो सत्यापन की कॉपी है उसको भी साथ लेकर जाएं, ताकि यात्रा को सुगम और सरल बनाया जा सके… क्योंकि 2 वर्षों के बाद यात्रा सुचारू रूप से चल पा रही है, श्रद्धालु अधिक संख्या में चार धाम यात्रा में पहुंच रहे हैं.. ऐसे में श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो इसके लिए जो व्यवस्था सरकार द्वारा बनाई गई हैं उसी के तहत श्रद्धालु चार धाम यात्रा करें।