पौड़ी गढ़वाल – जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में मनरेगा के अंतर्गत 2022-23 हेतु विभिन्न विभागों के माध्यम से अभिसरण( कन्वर्जेंस) से प्रस्तावित कार्ययोजना, सांसद निधि व विधायक निधि के कार्यों, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विकासखंडों के माध्यम से चलाई जा रही अन्य योजनाओं और विकास कार्यों के संबंध में रेखीय विभागों तथा विकासखंड अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने ग्राम्य विकास, कृषि विभाग, उद्यान, पशुपालन, संगध पौध विभाग(कैप), रेशम विभाग और मत्स्य विभाग जैसे रेखीय विभागों जिनके मनरेगा कन्वर्जेंस के माध्यम से योजना में कार्य होने सम्मिलित हैं जैसे रेखीय विभागों की प्रस्तावित कार्ययोजना तथा जनपद में प्रत्येक विकासखंड को अमृत सरोवर परियोजना के अंतर्गत दिए गए लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आगामी 13 मई शुक्रवार को ग्राम सभा की खुली बैठक आयोजित करते हुए उसमें विभिन्न रेखीय विभागों की मनरेगा कन्वर्जेंस से जुड़ी योजनाओं और अमृत सरोवर परियोजना के प्रस्ताव को ग्राम सभा के माध्यम से अनुमोदन कराते हुए विकासखंड या रेखीय विभागों के माध्यम से जनपद को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में लोगों को मनरेगा के माध्यम से स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए इस माह के अंत तक अनिवार्य रूप से प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक कार्य अनिवार्य रूप से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कार्य प्रारंभ न करने की दशा में उन्होंने संबंधित खंडविकास अधिकारियों को डण्डात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी। इस अवसर पर पीडी संजीव कुमार रॉय, डीडीओ पुष्पेंद्र चौहान, पीडी स्वजल दीपक रावत, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, खंडविकास अधिकारी कोट दिनेश प्रसाद बडोनी, खिर्सू दिनेश पन्त, यमकेश्वर दृष्टि आनंद, पाबौ तेज सिंह, रिखणीखाल कलावती बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।