

कर्णप्रयाग- उत्तराखंड में गर्मियों का मौसम बढ़ते ही पहाड़ो में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है…ऐसे में कर्णप्रयाग के बरसाली, आईटीआई, कालेश्वर के जंगल पिछले दो दिनों से धधक रहे है…जिसके चलते पूरी वन संपदा जलकर राख हो गई है…इससे न सिर्फ पूरे वातावरण में धुंआ ही धुंआ छाया है…बल्कि, इन सब का प्रभाव जनता की स्वस्थ पर भी दिखने लगा है…लोगो को साँस सम्बंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है…फिलहाल इस आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी भी दिन रात जुट हुए है…



