
देहरादून- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के चार छात्रों की घर वापसी हो गई है… छात्रों का अपर रेजिडेंट कमिश्नर अजय मिश्रा, मनोज जोशी असिस्टेंट प्रोटोकॉल द्वारा अगवानी की गई…आपको बता दें कि यूक्रेन से अब तक उत्तराखंड के करीब 30 छात्र लौट चुके हैं…28 छात्र दिल्ली एयरपोर्ट के जरिए देश लौटे, जिन्हें उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर रिसीव किया….वहीं दूसरी ओर कुछ छात्र मुंबई एयरपोर्ट के जरिए भी लौटे हैं, और इससे पहले मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विदेश से लौटे छात्रों से बात भी की…साथ ही सीएम धामी ने सभी छात्रों को सकुशल घर पहुंचाने के निर्देश भी दिए है…





