माँ-बाप को सता रहा युक्रेन में फंसे बच्चों का डर…

देहरादून- यूक्रेन में रूसी हमले के कारण फंसे हजारों छात्रों के लिए जिस बात की आशंका थी वह मंगलवार को सच हो गई… पूर्वी यूक्रेन के खार्किव शहर में हो रही भारी गोलाबारी में वहां मेडिकल की पढ़ाई करने गए भारतीय छात्र की मौत हो गई…. इसको लेकर कई अभिभावकों को चिंता और डर सताने लगा है… देहरादून की प्रियंका भी यूक्रेन में मेडिकल की छात्रा हैं, और वह अभी तक उत्तराखंड नहीं लौट पाई हैं.. इसको लेकर प्रियंका के मां-बाप को भी डर सताने लगा है…हालांकि, प्रियंका ने यूक्रेन का बॉर्डर क्रॉस कर लिया है, और वह रोमानिया के शेल्टर होम में अन्य भारतीय छात्रों के साथ है… प्रियंका की मां सीमा देवी ने बताया कि जब प्रियंका दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रही थी, तो अचानक उनका फोन 1:00 बजे आया जब उन्होंने रात को 1:00 बजे कॉल देखी तो बहुत डर गई है कि वहां पर अफरा तफरी का माहौल तो नहीं बना होगा.. लेकिन जब बेटी ने मां को बताया कि यहां हम सुरक्षित हैं और शेल्टर होम में अपने दोस्त का जन्मदिन मना रहे हैं… तब जाकर मां को चैन की सांस ली.. सीमा देवी के साथ हजारों की संख्या में अन्य अभिभावक भी हैं जिनके बच्चे यूक्रेन में अभी तक फंसे हुए हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here