हरिद्वार – योगनगरी हरिद्वार में आज यानी बुधवार को माघ पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालु मां गंगा में डुबकी लगाएंगे…जिक्सो लेकर गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की बार्डर पर कोई रोकटोक नहीं होगी…हालांकि, इसके दौरान श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाना अनिवार्य होगा… आपको बता दने कि सनातन धर्म में पूर्णिमा का अलग महत्व है, इस दिन चांद अपनी पूर्ण अवस्था में होता है…और यह मान्यता है कि लोगों की हर कामनाएं पूर्ण होती हैं…