नैनीताल – प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह राज्यपाल बनने के बाद पहली बार नैनीताल के सैनिक स्कूल घोड़खाल पहुंचे…. वहां पहुंचकर उन्होंने घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में शक्ति सैनिक स्मारक का लोकार्पण किया… और वीर सैनिकों को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्वांजलि दी… अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड एक सैनिक धाम के रूप में जाना जाता है…साथ ही कहा कि यहाँ के प्रत्येक परिवार से सेना में जा कर अपने देश के प्रति जो उल्लास देखा जाता है, वह एक देश के लिए अच्छी पहल है…इस स्कूल में हर एक परिवार से एक सैनिक आते हैं, जिनके विजय की गाथाएं शायद हमेशा सुनाई जाती रहेंगी… इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि 16 दिसंबर को भी भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है…और यह दिन इसलिए भी मनाया जाता है क्योंकी इस दिन भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिली थी….
Home राज्य उत्तराखण्ड विजय दिवस पर नैनीताल पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, वीर सैनिकों...