उत्तराखंड – नए साल के जश्न को मनाने को लिए उत्तराखंड तैयार हो चुका है…प्रदेश के पर्यटक स्थलों में अभी से कारोबारियों की तैयारियां देखने को मिल रही हैं… इतना हीं नहीं बल्कि नैनीताल, मसूरी आदि टूरिस्ट स्पॉट्स में होटल बुकिंग भी शुरू हो चुकी है…जिम कॉर्बेट पार्क से सटे होटल और रिजॉर्ट नए साल के लिए पैक हो गए हैं… इस बीच अधिकांश होटलों में 50 फीसदी तक एडवांस बुकिंग भी हो चुकी है… इसके अलावा बड़े होटलों में लाइव सिंगिंग समेत अन्य कार्यक्रमों को इनहाउस करने की तैयारियां भी की जा रही हैं… लेकिन अभी भी पर्यटन कारोबारी प्रशासन के स्पष्ट दिशा निर्देशों के इंतजार में है…