उत्तराखंड में आज विकसित किया जाएगा पांचवां धाम, सीडीएस जनरल बिपिन रावत होगा सैन्यधाम के शहीद द्वार का नाम

आज यानी बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैन्यधाम में शहीद परिजनों का सम्मान करेंगे, साथ हीं देहरादून के 204 शहीद परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके साथ हीं सैन्यधाम के शहीद द्वार का नाम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा। उत्तराखंड के इस पांचवे धाम यानी सैन्यधाम में अमर जवान ज्योति, म्यूजियम, थियेटर, गन, टैंक प्रमुख आकर्षण का केंद्र होंगे। जिसमें प्रदेश के शहीदों की यादों को संजोकर रखा जाएगा। इस धाम के लिए 1734 शहीदों के आंगन की मिट्टी लाए गए हैं, जिसको अमर जवान ज्योति की बुनियाद में लगाया जाएगा। प्रदेश के इस सैन्यधाम में 63 करोड़ की लागत लगी है जिसमें शहीद जसवंत सिंह और हरभजन सिंह के मंदिर बनाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here