उत्तराखंड विधानसभा 2022 के चुनाव नजदीक आ रहे हैं| ऐसे में बीजेपी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है| तो वहीं नवरात्रों के शुरूआती दिनों में पीएम नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर आ सकते है…
केदारनाथ में तेज हुई तैयारियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर केदारनाथ में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं| बता दें कि कई दिनों से प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। वहीं पीएम मोदी ने इससे पहले 2019 में केदारनाथ मंदिर का दौरा किया था। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी उत्तराखंड के दौरे के दौरान केदारनाथ के दर्शन कर राज्य के नेताओं से मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के 162 चिकित्सा संस्थानों और अस्पतालों को प्राणवायु का तोहफा देने जा रहे हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में प्रस्तावित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री पीएम केयर फंड से बनाए गए सभी पीएसए प्लांट का लोकार्पण करेंगे।