उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश के आसार, बिजली गिरने की भी संभावना, अलर्ट जारी….

0
503

मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अगले चौबीस घंटे में मैदान से लेकर पहाड़ तक राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। कुछ जिलों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ेंगी।

मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। राजधानी व आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और तेज गर्जना के साथ बारिश की भी संभावना है।

वहीं शुक्रवार को सुबह से देहरादून में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी होती रही। डोईवाला में सुबह से बारिश होती रही। पहाड़ों की रानी मसूरी में धूप खिली रही। हरिद्वार में तड़के बारिश के बाद मौसम साफ हो गया। उत्तरकाशी में धूप खिली रही। यहां गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर यातायात सुचारू है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here